स्नातक में पंजीकरण हेतु सूचना
(24 मई 2025 से 30 जून 2025)
पंजीकरण लिंक - Click Here
आपको सूचित किया जाता है कि कुमाऊं विश्विद्यालय-नैनीताल, श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय-गढ़वाल एवं सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय-अल्मोड़ा एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रवेश (सत्र - 2025 -26) हेतु, समर्थ प्रवेश पंजीकरण पोर्टल दिनांक 24 मई, 2025 से खोला जा रहा है सभी छात्रों को प्रवेश पंजीकरण हेतु दोनों चरणों को पूर्ण करना अनिवार्य है -
प्रथम चरण में - सभी छात्र अपने स्वयं के ईमेल एवं मोबाइल नम्बर को पंजीकृत करते हुए प्रोफाइल पूर्ण करेंगे एवं आवश्यक शुल्क 50 रूपये का भी भुगतान करेंगे (बैंक/UPI पेमेंट स्लिप सुरक्षित रखेंगे ) ।
द्वितीय चरण में - सभी छात्र समर्थ पोर्टल में पुनः लॉगिन करते हुए (01 जून 2025 से 30 जून 2025 के मध्य में ) अपना विश्विद्यालय, महाविद्यालय एवं प्रोग्राम सेलेक्शन करना सुनिश्चित करेंगे (10 महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन) तथा प्रिंटआउट एवं बैंक/UPI पेमेंट स्लिप सुरक्षित रखेंगे।
नोट -
1 - सभी छात्रों को दोनों चरणों में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर फॉर्म पूर्ण करने होंगे, तभी छात्र उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु पात्र होंगे।
2 - समर्थ टीम देहरादून द्वारा समय समय पर आपको प्रवेश सूचनार्थ ईमेल प्रेषित करेंगी जिसका अनुपालन सभी छात्रों को करना अनिवार्य है (कृपया समय समय पर अपना ईमेल चेक करते रहे), तथा समस्त प्रवेश सम्बंधित विश्विद्यालय प्रवेश नियमावली के अनुसार ही किये जायेंगे।
3 - प्रवेश के समय आपको अपना मूल पंजीकरण फॉर्म बैंक/UPI पेमेंट स्लिप, एवं सभी मूलप्रमाणपत्रो सहित महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा। (जिसकी सूचना आपको पृथक से दी जाएगी) ।
4 - स्नातक में प्रवेश पंजीकरण हेतु इस सूचना को सभी के मध्य प्रेषित करना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित न रह जाये।
सादर
समर्थ टीम
देहरादून
|
Design & Hosted By FLYINGJSR